धौलपुर : बिजली गिरने से दो सगे भाइयों समेत तीन बच्चों की मौत

By: Pinki Mon, 12 July 2021 00:56:38

धौलपुर : बिजली गिरने से दो सगे भाइयों समेत तीन बच्चों की मौत

राजस्थान में आज भरतपुर, कोटा, उदयपुर, अजमेर और जयपुर संभाग के अधिकतर हिस्सों में मानसून सक्रिय हो गया। राजधानी जयपुर समेत कई जिलों में शाम करीब चार बजे मौसम बदलने लगा। आसमान में काले बादल छाए और फिर बादलों की तेज गड़गड़ाहट और हवाओं के साथ बारिश शुरू हो गई।

धौलपुर के सदर थाना क्षेत्र के गांव क्षेत्र कुदिन्ना में आकाशीय बिजली गिरने से तीन मासूम बच्चों की मौत हो गई। ग्रामीणों ने बताया कि गांव के अमरसिंह का 15 वर्षीय पुत्र लवकुश और रामवीर का 10 वर्षीय पुत्र विपिन और 8 वर्षीय पुत्र भोलू पशुओं को चराने के लिए गांव से बाहर जंगल में गए थे। जहां एक दीवार के सहारे बैठे हुए थे। अचानक मौसम बदला और बूंदाबांदी के बीच बिजली की तेज गर्जना हुई। देखते ही देखते आकाशीय बिजली ने तीनों मासूम बालकों को अपना शिकार बना लिया। घटना के बाद जब ग्रामीण मौके पर पहुंचे तो उन्हें तीनों बालक मृत मिले। घटना के बाद गांव में कोहराम मच गया। गांव में शोक छाया है और हर चेहरा गमगीन दिखाई दे रहा है।

ग्रामीणों ने बताया कि विपिन और उसका छोटा भाई भोलू पुत्र रामवीर और लवकुश तीनों दीवार के सहारे बैठे थे। अचानक बिजली गिरने से तीनों की मौत हो गई। तीनों के शव जैसे ही गांव में पहुंचे तो पूरा गांव शोकमग्न हो गया।

ये भी पढ़े :

# जयपुर : आमेर महल के वॉच टावर पर गिरी बिजली, 35 से ज्यादा लोग चपेट में आए, 12 की मौत

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com